इंदौर : कोरोना संक्रमण के मामलों में धीमीं गति से ही सही पर कमीं आने लगी है। रविवार को गिरते पारे के साथ कोरोना का ग्राफ भी गिरकर 8 फीसदी के नीचे चला गया। हालांकि संक्रमितों की तादाद अभी भी सैकड़ों में हैं, वहीं मौतों का सिलसिला भी थम नहीं रहा है।
386 नए संक्रमित मरीज मिले।
रविवार को 1851 सैम्पल लिए गए। रेपिड एंटीजन मिलाकर कुल 4949 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। 4536 निगेटिव पाए गए। 386 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 25 रिपीट पॉजिटिव मिले जबकि 2 सैम्पल खारिज किए गए। आज दिनांक तक की बात करें तो 613862 सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें से 51949 पॉजिटिव पाए गए। ठीक होने वालों की तादाद 90 फीसदी से ज्यादा रही।
3 और मरीजों की मौत।
रविवार 20 दिसम्बर को 3 और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 840 मरीज कोरोना संक्रमण की भेंट चढ़ चुके हैं।
333 किए गए डिस्चार्ज।
रविवार को 333 मरीज कोरोना संक्रमण से बाहर आने में सफल रहे। इसी के साथ अब तक कुल 47031 मरीजों ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग जीत ली है। 4078 मरीजों का इलाज चल रहा है।