साई आराधना के साथ संपन्न हुआ शाही भंडारा, अंतिम दिन भी हजारों लोगों ने ग्रहण की भोजन प्रसादी

  
Last Updated:  October 31, 2020 " 03:47 pm"

इंदौर : एबी रोड स्थित बिच्छू दास की बगीची पर चल रहे शाही साई भंडारे में पांचवें और अंतिम दिन करीब 3500 साई भक्तो ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। नांदेड़ के संत फौजी बाबा एवं उनके शिष्य महामंडलेश्वर स्वामी राम कृपाल दास महाराज के आतिथ्य में साई बाबा की आरती के साथ भंडारे का समापन हुआ। इस दौरान साई बाबा के जयघोष से भंडारा स्थल गूँज उठा। ऑक्सी मीटर एवं अन्य उपकरणों से भंडारे में आने वाले भक्तों की जांच की गई। बिना मास्क आए हुए लोगों को भंडारा स्थल पर ही मास्क भी भेंट किए गए।
भंडारा स्थल पर निर्मित सांई मंदिर पर विभिन्न भजन मंडलियों की ओर से मनोहारी भजनों की प्रस्तुतियो का दौर भी दोपहर से देर शाम तक चलता रहा। आयोजन समिति के प्रमुख सांईराम कसेरा एवं गोविंद शर्मा ने बताया कि इंदौर के साई भक्त छोटू शुक्ला, राजेंद्र गर्ग , शरद पानीवाली बाबा सहित आस पास के गावों कस्बों से भी अनेक साई भक्त भंडारे में आए। भक्तों के लिए पहले सत्र में आलू -टमाटर की सब्जी, बेसन, मक्का, गेहूं एवं जुआर की रोटी, तवा रोटी, नुक्ती, मक्खन बड़े एवं संध्या को दूसरे सत्र में गेहूं और मक्का की तवा रोटी तथा मिष्ठान की रसोई दी गई। सांई भक्त प्रवीण कसेरा, सुखराम सेन, केदार मामा एवं अन्य सहयोगी बंधु दोपहर 3 बजे से रात 11 बजे तक नियमित सेवाएं देते रहे। कुर्सी-टेबल पर बिठाकर बुफे सिस्टम से भोजन कराने के साथ ही परोसगारी के लिए भी 15 कार्यकर्ता तैनात किए गए, जबकि 20 सांई भक्त भोजन करने के बाद प्लेट रखने के स्थान पर खड़े रहकर जूठन नहीं छोड़ने का परामर्श भी दे रहे थे ।
शिर्डी के सांई बाबा के 102वें महाप्रयाण दिवस के उपलक्ष्य में यह आयोजन गत 11 वर्षों से वृहद पैमाने पर बाबा की पुण्यतिथि के हिसाब से किया जाता रहा है। हर बार पुण्यतिथि के जितने वर्ष होते हैं, उतने घंटे का भंडारा अब तक चलाया गया है। पिछले 5 वर्षों से वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड में भी इस भंडारे का नाम दर्ज होता रहा है, लेकिन इस बार वर्तमान संदर्भों में कोरोना से बचाव के उपायों के कारण इसे मात्र परंपरा के निर्वहन हेतु किया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *