एक फीसदी से भी कम मिले कोरोना के नए मामले, ज्यादा रही डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या

  
Last Updated:  January 23, 2021 " 03:54 am"

इंदौर : कोरोना संक्रमण का के मामले शुक्रवार को 1 फीसदी से भी कम रहे। जबकि डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही। डेथ का एक भी मामला शुक्रवार को दर्ज नहीं किया गया।उधर टीकाकरण को लेकर अब खासी तेजी आ गई है। लगभग शतप्रतिशत टीकाकरण हो रहा है।

36 नए संक्रमित मामले हुए दर्ज।

शुक्रवार 22 जनवरी को 1325 सैम्पल लिए गए। रेपिड एंटीजन मिलाकर 4233 सैम्पलों की जांच की गई। 4190 निगेटिव पाए गए। 36 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 7 रिपीट पॉजिटिव निकले। आज दिनांक तक कुल 755499 सैम्पल टेस्ट किए गए। कुल पॉजिटिव मामले 57265 दर्ज किए गए। इनमें 96 फीसदी ठीक हो गए हैं।

43 मरीज किए गए डिस्चार्ज।

शुक्रवार को 43 मरीज कोरोना को हराने के बाद डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर कुल 55143 मरीज अभी तक कोरोना से मुक्त होने में कामयाब रहे हैं। 1198 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है।

किसी मरीज की मौत नहीं।

शुक्रवार को किसी भी उपचार रत मरीज की मौत नहीं हुई। आज दिनांक तक कुल 924 मरीजों की मौत कोरोना से होना पाया गया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *