इंदौर : स्वच्छता की तरह अब ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में भी इंदौर ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है। रविवार को कलेक्टर मनीष सिंह ने विशाल अर्बन रेजिडेंट्स सोसाइटी में 20 केडब्लूपी ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर प्लांट का शुभारंभ किया। विशाल अर्बन प्रदेश की ऐसी पहली हाउसिंग सोसाइटी है, जो एमएनआरई की वर्तमान एसआरटीपीवी सब्सिडी योजना के तहत सौर ऊर्जा से संचालित की जाएगी। उक्त प्लांट सोलर स्क्वायर एनर्जी द्वारा डिजाइन और स्थापित किया गया है। सोलर स्क्वायर एनर्जी सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य कर रही प्रदेश की बड़ी इकाई है, जो आवासीय ग्राहकों के लिए रूफटॉप सौर सब्सिडी योजना के तहत उर्जा विकास निगम के साथ मिलकर कार्य कर रही है।
विशाल अर्बन सोसाइटी के अध्यक्ष शिशिर पुरोहित ने कहा कि उक्त सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट के माध्यम से सोसाइटी के कॉमन एरिया के बिजली के खर्च में 50 प्रतिशत से अधिक की कमीं लाई जा सकेगी। बिजली के खर्चे में होनी वाली बचत का उपयोग सोसाइटी के अन्य विकास कार्यों के लिये किया जा सकेगा। उक्त प्लांट के माध्यम से कार्बन उत्सर्जन में भी बचत की जा सकेगी, जो कि अगले दस वर्षों तक 410 पेड़ प्रतिवर्ष लगाने के बराबर है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में रूफटॉप सौर पीवी सिस्टम का हॉउसिंग सोसाइटी में अधिक उपयोग किया जा रहा है। इसके माध्यम से सोसाइटी बिजली उत्पन्न करने के लिए अपनी छतों के अप्रयुक्त क्षेत्र का लाभ उठा सकती है, जिससे उनके कॉमन एरिया के बिजली बिलों को कम करने में सहायता मिलती है। प्रदेश में सोसाइटियों को राज्य शासन द्वारा 500 किलो वॉट तक की परियोजनाओं के लिये सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
विशाल अर्बन सोसायटी में स्थापित रूफ टॉप सोलर प्लांट का कलेक्टर ने किया शुभारंभ
Last Updated: February 1, 2021 " 03:59 am"
Facebook Comments