ज्योतिरादित्य सिंधिया शुरू करेंगे 72 घंटे का सत्याग्रह
भोपाल,11 जून *।
मध्य प्रदेश में आंदोलन कर रहे मालवा के किसानों को मनाने के लिए भोपाल में उपवास पर बैठे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रविवार को अपना उपवास तोड़ दिया। शिवराज ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश जोशी के हाथों नारियल पानी पीकर अपना उपवास तोड़ा। इससे पहले शिवराज ने दावा किया था कि मंदसौर में मारे गये 4 लोगों के परिजनों ने उनसे मिलकर उपवास खत्म करने की भी अपील की। दूसरी ओर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मैदान में उतर गए हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि वे शिवराज सरकार के खिलाफ प्रदेश में 72 घंटों का सत्याग्रह करेंगे।
अनशन खत्म करने का आग्रह
मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि मंदसौर में हिंसा में मारे गए किसानों के परिजन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से यहां मुलाकात की और उनसे अपना अनशन समाप्त करने का आग्रह किया।
कैलाश जोशी के हाथों नारियल पानी पीकर CM शिवराज ने तोड़ा उपवास
Last Updated: June 12, 2017 " 05:00 am"
Facebook Comments