इंदौर: कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। बीते आठ दिनों में ही ग्रोथ रेट दोहरे अंकों में पहुंच गया है। बुधवार 24 फरवरी को टेस्टिंग के अनुपात में करीब 12 फीसदी नए संक्रमित मामले पाए गए।ये आंकड़े गंभीर होते हालात की ओर इशारा कर रहे हैं। अभी भी हम नहीं संभले तो लॉकडाउन जैसी परिस्थितियां फिर बन सकती हैं।
133 नए संक्रमित मिले।
बुधवार को 1024 सैम्पल लिए गए। रेपिड एंटीजन मिलाकर 1139 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। 998 निगेटिव पाए गए। 133 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 826974 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई है। इनमें से अब तक 59234 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि लगभग 97 फीसदी रिकवर भी हो गए है।
68 मरीज किए गए डिस्चार्ज।
बुधवार को 68 मरीज कोरोना मुक्त होने पर डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 57498 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त चुके हैं। 803 मरीजों का इलाज चल रहा है।
2 और मरीजों ने तोड़ा दम।
बुधवार को कोरोना ग्रसित दो और मरीज अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 933 मरीज कोरोना संक्रमण की भेंट चढ़ चुके हैं।