उंज्जैन : पूर्व सीएम उमा भारती अपने बयानों से अक्सर अपनी ही पार्टी की सरकार के लिए परेशानी खड़ी कर देती हैं। गुरुवार को उज्जैन में उन्होंने पुनः शराब बंदी की मांग दोहरा दी। महाशिवरात्रि पर महाकाल बाबा के दर्शन के लिए पहुंची उमा भारती ने मीडिया से चर्चा करते हुए बेबाकी के साथ कहा कि मप्र में शराब बंदी होकर रहेगी। उन्होंने कोई यू टर्न नहीं लिया है। राहुल गांधी के सिंधिया को लेकर दिए बयान पर उमा भारती का कहना था कि कुछ दिनों के लिए राहुल गांधी को आरएसएस की शाखाओं में जाना चाहिए।
पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर उमा का कहना था कि जिसतरह 2003 में एमपी में बीजेपी की वापसी हुई थी, उसीतरह बंगाल में भी बीजेपी प्रचंड जीत हासिल कर सरकार बनाएगी।
Facebook Comments