इंदौर : एक दिन की मामूली राहत के बाद कोरोना संक्रमण में फिर भारी बढ़ोतरी हुई। करीब 4 फीसदी उछाल के साथ बुधवार 17 मार्च को ग्रोथ रेट 12 फीसदी तक पहुंच गया। संक्रमित मामलों की तादाद भी बढ़कर तीन सौ के करीब पहुंच गई।
294 नए संक्रमित मिले।
बुधवार को 2539 सैम्पल लिए गए। रेपिड एंटीजन मिलाकर 2536 सैम्पल टेस्ट किए गए। 2180 निगेटिव पाए गए। 294 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 62 रिपीट पॉजिटिव निकले। 50 सैम्पल खारिज किए गए। आज दिनांक तक कुल 874541 सैम्पल टेस्ट किए गए हैं। जिनमें अब तक कुल 63201 पॉजिटिव मिले हैं।
199 डिस्चार्ज किए गए।
बुधवार को 199 मरीज कोरोना मुक्त होने पर डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 60392 मरीज कोरोना को शिकस्त देने में कामयाब रहे हैं। 1865 मरीजों का फिलहाल उपचार चल रहा है।
अब तक कुल 944 मौतें।
कोरोना से बुधवार को किसी की मौत नहीं हुई। आज दिनांक तक कुल 944 मरीज कोरोना के कारण अपनी जिंदगी गंवा चुके हैं।