इंदौर : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार बहुत तेज नजर आ रही है। हर दिन बढ़ रहे संक्रमित मामले मंगलवार को पौने पांच सौ के पार हो गए। तीन संक्रमितों की मौत की भी पुष्टि की गई। बिगड़ते हालात को देखते हुए सतर्कता और सावधानी बेहद जरूरी है।
477 नए संक्रमित मिले।
मंगलवार को 3459 सैम्पल लिए गए। 1129 रेपिड एंटीजन सैम्पल प्राप्त हुए। कुल 4256 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। 3753 निगेटिव पाए गए। 477 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 18 रिपीट पॉजिटिव निकले। 8 सैम्पल खारिज किए गए। आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 899659 सैम्पल टेस्ट किए गए।इनमें अब तक 65373 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं।
411 किए गए डिस्चार्ज।
मंगलवार को 411 मरीज कोरोना मुक्त होने पर डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 62186 मरीज कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं। 2240 का इलाज चल रहा है।
2 और संक्रमित मरीजों की मौत।
मंगलवार को 2 और मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 947 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है।