इंदौर : ज्वैलर्स के यहां ग्राहक बन सोने के जेवरात चोरी करनें वाले शातिर चोर दंपत्ति को चदंन नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में चोर दम्पति से चोरी व नकबजनी की तीन अन्य वारदातों का भी खुलासा हुआ है।आरोपियों के कब्जें से लगभग 210 ग्राम सोना एवं 400 ग्राम चांदी बरामद की गई जिनका बाजार मूल्य करीब 10 लाख रुपए बताया गया है।
चोर दम्पत्ति के नाम कैलाश पंवार पिता रमेश पंवार उम्र 40 साल निवासी ग्राम नेवरी थाना बेटमा जिला इन्दौर एवं उसकी पत्नी माया पंवार उम्र 38 साल बताए गए हैं।
आरोपियों ने सिरपुर इन्दौर स्थित सोने की दुकान पर खरीदी करनें के बहाने जाकर लगभग 80 ग्राम सोने के जेवरात चोरी करना कबुल किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी दंपत्ति सें चार अपराधों मे कुल 210 ग्राम जेवरात जिसमें हार, अंगूठी, मंगलसुत्र, पेंडल, कान के झुमके और चांदी के कुल 400 ग्राम जेवरात जिसमें पायजेब, कमरबंध आदि बरामद किये गयें। आरोपियों से शहर में अन्य थाना क्षेत्रों की वारदातों के बारें मे भी पूछताछ की जा रही है जिनसें अन्य वारदातों का खुलासा होनें की संभावना है।