इंदौर : कोरोना कर्फ्यू के चलते सिंधी समाज के लोगों ने अपने अपने घरों में रहकर चेटीचंड उत्सव मनाया।
अखिल भारतीय सिंधु समाज के राष्ट्रीय महामंत्री जेपी मूलचंदानी ने बताया कि झूलेलाल साईं का बहराणा साहिब बना कर सिन्धी समाज बंधुओं ने पूजा-अर्चना की। शाम को अपने घरों मे दीप जलाकर दीपोत्सव के रूप में चेटीचंड का पर्व मनाया। मूलचंदानी ने बताया कि इस पर्व पर समाज के लोगों ने भगवान झूलेलाल से परिवार, समाज शहर,प्रदेश,देश और विश्व को कोविड-19 के संक्रमण से मुक्ति दिलाए। समाज बंधुओं ने विश्व शांति और कोविड-19 से मुक्ति के लिए विशेष पूजा अर्चना भी की।
Facebook Comments