इंदौर : रेमडेसीवीर की कमी से जूझ रहे मप्र व इंदौर में रविवार को कुछ हद तक राहत मिली। हवाई मार्ग से 125 बॉक्स रेमडेसीवीर के इंदौर लाए गए। इनमें कुल 12 हजार इंजेक्शन होना बताए गए। इन्हें यहीं से भोपाल सहित विभिन्न जिलों के लिए निर्धारित संख्या के अनुसार रवाना किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक 25 बॉक्स भोपाल, 4 होशंगाबाद व 4 सागर पहुंचाए गए। इन्हें हेलिकॉप्टर से भेजा गया। इसी तरह स्टेट प्लेन से 10 बॉक्स ग्वालियर, 1 चंबल, 4 रीवा, 3 शहडोल और 21 बॉक्स जबलपुर भेजे गए। 14 बॉक्स सड़क मार्ग से उंज्जैन पहुंचाएं गए। शेष 38 बॉक्स इंदौर के लिए रखे गए। इनका वितरण सरकारी व निजी अस्पतालों में किया गया। किस अस्पताल को कितने इंजेक्शन दिए गए, इसकी सूची भी जारी की गई है।
Facebook Comments