इंदौर : सर्व धर्म संघ के अध्यक्ष मंजूर बैग ने अपने बयान में कहा है कि राज्य शासन और जिला प्रशासन द्वारा कोरोना मरीजों के लिए बड़े पैमाने पर इंजेक्शन की व्यवस्था की गई है लेकिन प्राइवेट हॉस्पिटल के संचालक मरीज के परिजनों से लूट- खसोट पर आमादा हैं। बड़े पैमाने पर पैसे लेकर इंजेक्शन ब्लैक में बेचे जा रहे हैं। यह देखने में आया है कि शासन- प्रशासन जिन बड़े हॉस्पिटलों को लिस्ट बनाकर इंजेक्शन सप्लाई कर रहे हैं, वही भर्ती मरीजों के परिजनों के साथ खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है। उन्हें डॉक्टर पर्ची देकर बाजार से इंजेक्शन लाने के लिए कह रहे हैं। मरीज के परिजन थक हार कर हॉस्पिटल पहुंचते हैं तो उन्हें दलालों द्वारा कहा जाता है कि इंजेक्शन है लेकिन ऊंचे दाम लगेंगे। इसतरह की कई घटनाएं इंदौर में हो चुकी हैं, जिनके वीडियो भी वायरल हुए है।
मंजूर बेग ने कलेक्टर मनीष सिंह से अनुरोध किया है कि जिन हॉस्पिटलों द्वारा इंजेक्शन ऊंचे दामों पर बेचे जा रहे हैं उनके संचालकों, डॉक्टरों और साथी दलालों पर एफआईआर दर्ज की जाए और रासुका में निरुद्ध किया जाए। जिन प्राइवेट हॉस्पिटलों को इंजेक्शन दिए जा रहे हैं उनसे भर्ती मरीजों की आईडी भी ली जाए और किन मरीजों को लगाए जा रहे हैं, इसका खुलासा भी किया जाए।
रेमडेसीवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों पर लगे रासुका- मंजूर बेग
Last Updated: April 19, 2021 " 07:32 pm"
Facebook Comments