इंदौर : भाजपा के राष्ट्रीयमहासचिव कैलाश विजयवर्गीय बंगाल से लौटते ही ऑक्सीजन की कमीं को दूर करने में जुट गए हैं। पश्चिम बंगाल के चुनाव में व्यस्त रहते हुए भी उन्होंने रिलायंस प्रबंधन से बात कर जामनगर रिफाइनरी से 60 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति इंदौर को सुनिश्चित कराई थी। लौटने के बाद वे अपने मित्र संजय अग्रवाल एवं करण मित्तल के ऑक्सीजन प्लांट का दौरा करने पहुंचे।
जल्द खत्म होगा ऑक्सीजन का संकट।
कैलाश विजयवर्गीय ने बताया संजय अग्रवाल अभी प्रतिदिन 1000 सिलेंडर ऑक्सीजन निःशुल्क दे रहे, अब करण मित्तल भी 30 टन ऑक्सीजन प्रतिदिन इंदौर के लिए देगें। इससे इंदौर में ऑक्सीजन का संकट खत्म होगा।
बता दें कि जामनगर से हो रही आपूर्ति के साथ स्थानीय अन्य स्रोतों से भी जिला प्रशासन ऑक्सीजन ले रहा है। ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि ऑक्सीजन को लेकर चल रही मारामारी अगले कुछ दिनों में खत्म हो जाएगी।