ऑक्सीजन सप्लाई कर सकने वाले सभी टैकरों को मिले अनुमति, हाईकोर्ट से शांति मंच की गुहार
Last Updated: April 23, 2021 " 10:56 pm"
इंदौर : शांति मंच समिति इंदौर द्वारा मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय मे याचिका लगाई गई है। याचिका में इंदौर और मध्य प्रदेश क़े हालात को देखते हुआ मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय से दखल देने का आग्रह किया गया था। शुक्रवार को पुनः न्यायालय क़े समक्ष एक आवेदन, ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर लगाया गया है। इस आवेदन क़े माध्यम से ये कहा गया है कि ऐसे सभी टैंकरों को ऑक्सीजन ट्रांसपोर्ट क़ी परमिशन दी जाए जो ऑक्सीजन सप्लाई कर सकते हैं। याचिकाकर्ता के वकील अभिनव धनोतकर ने बताया कि देश में ऑक्सीजन टैंकर क़ी कमी के कारण ऑक्सीजन सप्लाई नहीं हो पा रही है।इस बारे में सेंट्रल गवर्नमेंट भी कोई आदेश जारी नहीं कर रही है। आवेदन पर सुनवाई सोमवार संभव है।