ऑक्सीजन टैंकरों के परिवहन के लिए अब ली जा रही वायुसेना की मदद
Last Updated: April 24, 2021 " 04:24 am"
इंदौर : केंद्र सरकार के आदेश पर देशभर के अस्पतालों में त्वरित और निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए वायुसेना की मदद ली जा रही है। वायुसेना के माल परिवहन विमान ऑक्सीजन टैंकरों को एक से दूसरी जगह पहुंचा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को वायुसेना के जम्बो विमान इंदौर एयरपोर्ट पर उतरा। यहां से शाम करीब 7 बजे ऑक्सीजन का खाली टैंकर लेकर वह जामनगर गुजरात के लिए रवाना हुआ। मप्र सरकार के साथ समन्वय साधकर यह कवायद की गई। बताया जाता है वायुसेना का यह कार्गो जहाज शनिवार शाम फिर इंदौर आएगा और एक और खाली टैंकर ले जाएगा।