इंदौर : कनाडिया पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 22 लाख 80 हजार रुपए की राशि बरामद की है। ये राशि इंदौर से होशंगाबाद ले जाई जा रही थी। पुलिस ने इस बारे में आयकर विभाग को भी सूचना दी है।
पुलिस के मुताबिक कनाडिया रोड स्थित छोटा राजबाडा तिराहा पर वाहन चेकिंग के दौरान पालदा की ओर से आ रही एक महिंद्रा क्वांटो कार को रोक कर चेक करने पर उसमें 22.80 लाख रुपए रखे होना पाए गए। कार में सवार गजानंद पिता कालूराम कुमावत निवासी पवन पुरी पालदा द्वारा उक्त राशि होशंगाबाद के कॉलोनाइजर पूर्णेश शर्मा की होना बताया है तथा उन्हें देने ही होशंगाबाद जाना बताया है। उक्त गजानंद कुमावत निर्माण ठेकेदार है, तथा पूर्णेश शर्मा से जुड़ा है। फ़
पुलिस उक्त प्रकरण में गहराई से तथ्यों का पता लगा रही है। फिलहाल उक्त राशि जब्त करने के साथ आयकर विभाग को भी सूचना दे दी गई है।
Facebook Comments