यौन शोषण केस में कोर्ट ने आज आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई। मामले में बाकी दो दोषियों को 20-20 साल की सजा दी गई है। जोधपुर केंद्रीय कारागार परिसर में जज मधुसूदन शर्मा ने सभी दोषियों को यह सजा सुनाई। कोर्ट ने आज सुनवाई में आसाराम समेत 3 लोगों को दोषी करार दिया और 2 लोगों को बरी कर दिया। वहीं उम्रकैद की सजा सुनते ही आसाराम रो पड़ा और कुछ पलों के लिए शांत रहा। इसके बाद आसाराम ने जज मधुसूदन के सामने रहम की गुहार लगाई। इससे पहले जब आसाराम को सुबह दोषी करार दिया गया तो वह नाटकीय अंदाज में हंसने लगा था।
Facebook Comments