इंदौर : बीजेपी के वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे व जेपी मूलचंदानी ने गंगराड़े समाज भीकनगांव को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध करवाई। मोघे व मूलचंदानी ने गंगराडे समाज के महामंत्री रमेशचंद्र और सहयोगी बबलू पंडित को प्रदान की। मोघे व मूलचंदानी के इस सहयोग के लिए गंगराड़े समाज ने उनके प्रति आभार जताया।
बता दें कि मोघे व मूलचंदानी हाल ही में निमाड़ दौरे पर गए थे। उसी दौरान उन्होंने भीकनगांव का भी दौरा किया था। उस समय उनके समक्ष ऑक्सीमेड मशीन की मांग रखी गई थी। जिसे उन्होंने इंदौर आने के बाद पूरा कर दिया।
Facebook Comments