इंदौर : गुरुजी सेवा न्यास ने जनसहयोग के बूते ही सिर्फ 11 दिन में ‘माधव सृष्टि कोविड वेलनेस सेंटर’ को खड़ा कर दिया। अहम बात ये है कि इसमें शासन- प्रशासन से कोई मदद नहीं ली गई है।
एसबीआई सहित कई दानदाताओं ने बढाया मदद का हाथ।
मनीषी श्रीवास्तव और सीए अभय शर्मा ने बताया कि कोविड वेलनेस सेंटर के निर्माण में कई संस्थानों ने मदद की। एसबीआई के डिप्टी जनरल मैनेजर सुमित राय ने बैंक के सीएसआर फण्ड से 35 लाख रुपयों का सहयोग दिया। उद्योगपति मुकेश फूलचंद अग्रवाल, सिम्बायटिक फार्मा लैब की कशिश सतवानी ने भी अहम योगदान दिया। इसके अलावा गुरुनानक टिम्बर मार्केट, इंटर10 टेलीविजन प्रा. लि., डीके कंस्ट्रक्शन इंडिया प्रा. लि., दिव्य साधना चेरिटेबल ट्रस्ट, इंदौर क्लाथ मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन, एनआईसीटी टेक्नोलॉजी प्रा. लि., राजवानी एक्सपोर्ट प्रा. लि. और विधायक रमेश मेंदोला ने भी वेलनेस सेंटर को साकार रूप देने में बड़ी भूमिका निभाई।
जल्द ही स्थापित होगा ऑक्सीजन प्लांट।
मनीषी श्रीवास्तव और सीए अभय शर्मा ने बताया कि वेलनेस सेंटर के पास ही ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की प्रक्रिया जारी है। जल्दी ही उसका काम भी पूरा हो जाएगा।