चैन्नई: तमिलनाडु के पूर्व cm और dmk सुप्रीमो करुणानिधि का निधन हो गया ।वे 94 वर्ष के थे ।
बीते कुछ समय से वे बीमार चल रहे थे । 28 जुलाई को उन्हें स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था पर उनकी तबियत बिगड़ती चली गई ।आखिर मंगलवार शाम उन्होंने अंतिम सांस ली ।करुणानिधि 5 बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे ।1924 में जन्मे करुणानिधि ने युवावस्था में ही राजनीति में पैर जमाने शुरू कर दिए थे ।1957 में उन्होंने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और विधायक बने उसके बाद वे लगातार 13 बार विधायक बनें ।कभी कोई चुनाव वे नही हारे 61 साल तक सक्रिय राजनीति में रहे करुणानिधि ने तमिलों के हितों को लेकर कई आंदोलन किये ।वहां की सियासत में उनका बड़ा मुकाम था ।प्रधानमंत्री सहित तमाम बड़े नेताओं ने करुणानिधि के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है ।
Facebook Comments