रथ पर सवार होकर दर्शन देने निकले बाबा खाटू श्याम, भक्तों ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

  
Last Updated:  February 17, 2021 " 05:38 pm"

इंदौर : मालवीय नगर स्थित श्री खाटू श्याम राम निराले हनुमान मंदिर एवं खाटू श्याम सेवक मंडल समिति के 18वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर से निकली भव्य शोभायात्रा ने समूचे मार्ग को श्याममय कर दिया। सैकड़ों भक्तों ने सुसज्जित रथ पर सवार खाटू श्याम बाबा के दर्शन किए और भजनों पर झूमते हुए अपनी खुशियां व्यक्त की। मार्ग में अनेक स्थानों पर शोभायात्रा एवं श्याम सरकार का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
मंदिर समिति के मदनलाल शर्मा, सुरेश अग्रवाल, रामपीपल्या एवं पं. पुरूषोत्तम शर्मा ने बताया कि मंदिर प्रांगण से बैंड-बाजों, शहनाई तथा अन्य वाद्ययंत्रों की मंगल ध्वनि के बीच निकली शोभायात्रा बर्फानी धाम, नादिया नगर, एमआईजी, पाटनीपुरा, भमोरी होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंची। मार्ग में जगह-जगह भक्तों ने यातायात व्यवस्था का ध्यान रखते हुए सड़क के एक ओर खड़े होकर श्याम बाबा के दर्शन किए। मंदिर पहुँचने में यात्रा को 3 घंटे का समय लगा। मंदिर पर अनिल तांबे, राजकुमार चितलांगिया एवं जयप्रकाश इंदोरिया सहित अनेक भक्तों ने यात्रा की अगवानी की। शहर के खाटू श्याम भक्त मंडलों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद थे। मंदिर के वार्षिकोत्सव में शनिवार 20 फरवरी को बर्फानीधाम पानी की टंकी के सामने स्थित कमल नयन उपवन पर शाम 5 बजे से भव्य श्याम कीर्तन की प्रस्तुतियां रवि शर्मा, कुमार गिरिराज तथा साथियों द्वारा दी जाएगी। 17 से 19 फरवरी तक प्रतिदिन मंदिर का नयनाभिराम श्रृंगार होगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *