राजेंद्रनगर क्षेत्र में विशाल शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुआ गणेशोत्सव

  
Last Updated:  September 1, 2022 " 12:57 am"

इंदौर : कोरोना के भय से मुक्त होने के बाद शहर में त्योहारों की रौनक फिर लौट आई है। गणेश चतुर्थी पर श्री गणपति के आगमन को लेकर पूरे शहर में खासा उत्साह और उल्लास नजर आया। बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिलाएं सभी में गण्नायक को गाजे – बाजे के साथ अपने घर, दफ्तर और पांडाल में ले जाने की खुशी नजर आ रही थी। गणपति बप्पा मोरया की गूंज दिनभर रह – रह कर सुनाई देती रही। कई कॉलोनियों में रहवासियों ने एकत्रित होकर पांडाल सजाए हैं,जहां बप्पा को ले जा कर वैदिक विधि विधान के साथ विराजित किया गया।
मराठी भाषी बहुल क्षेत्र राजेंद्र नगर, धनवंतरी नगर, वैशाली नगर और आसपास के इलाकों में गणनायक की अगवानी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। तुतारी, शंख ध्वनि, ढोल, ताशे, नगाड़े के साथ फुगड़ी नृत्य करते युवक- युवतियों की टोलियां, पाउल भजन करते महिला- पुरुष , गणपति बप्पा मोरया के नारों की गूंज, इस भव्य नजारे की बानगी राजेंद्र नगर , धनवंतरी नगर में गणेशोत्सव के अवसर पर निकली विशाल शोभायात्रा के दौरान नजर आई।

संस्था तरुण मंच, ब्रह्मचेतना, महाराष्ट्र समाज, सिद्धि विनायक गणेश मंदिर, वैशाली नगर महाराष्ट्र मंडल, आध्यात्मिक साधना मंडल और 25 से भी अधिक सामाजिक , धार्मिक संस्थाओं द्वारा मिलकर यहां गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। मंगलमूर्ति श्री गणेश की स्थापना एक विशाल शोभायात्रा के साथ हुई। सैंकड़ों की संख्या में शामिल, गजानन की भक्ति में लीन नागरिकों ने पारंपरिक मराठी तौर तरीकों से भगवान की आगवानी की । पुरुष पीले कुर्ता पजामा में तथा महिलाएं लाल साड़ी में फुगड़ी, गरबा नृत्य करते हुए चल रही थी । मार्ग में जगह जगह पुष्पवर्षा और आरती उतारकर श्री गणेश का स्वागत किया गया । शोभायात्रा में सदगुरु अण्णा महाराज, श्रीराम कोकजे गुरुजी, सुनील शास्त्री गुरुजी, प्रवीण नाथ महाराज, संजय तराणेकर आदि विशिष्टजन शामिल थे । घोड़े और बग्गी में महापुरुषों की वेशभूषा में नन्हे बालक- बालिकाएं आकर्षण का केंद्र बनें हुए थे। भाजपा नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे, एम आय सी सदस्य बबलू शर्मा , पार्षद प्रशांत बडवे , गणेशोत्सव समिति की अध्यक्ष किरण शर्मा, सचिव सुनील देशपांडे ने गणपति की स्थापना विधि विधान के साथ की ।
गणेशोत्सव के तहत गुरुवार, 1 सितंबर को रात 8 बजे से इंदौर शहर के ख्यात तबला वादक मनीष खरगोणकर और पखावज वादक विठ्ठल राजपुरा जुगलबंदी प्रस्तुत करेंगे। हारमोनियम पर दीपक खसरवाल संगत करेंगे । कार्यक्रम धनवंतरी नगर स्थित सिद्धि विनायक मंदिर के सभागृह में होगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *