इंदौर : कलेक्टर मनीष सिंह ने जनता कर्फ़्यू 16 मई के बाद भी जारी रहने के संकेत दिए हैं। उनका कहना है कि फिलहाल इंदौर में हालात में सुधार नजर आ रहा है, बावजूद इसके सतर्कता व सावधानी बरतना जरूरी है। इसके लिए जनता कर्फ़्यू बढ़ाना जरूरी है ।
कोरोना का यह स्ट्रेन बेहद खतरनाक।
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस का यह स्ट्रेन पिछले वर्ष की तुलना में काफी घातक और खतरनाक है। इसके चलते सावधानी रखना और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना बेहद जरूरी है। अतः 16 मई के बाद भी जनता कर्फ्यू को बरकरार रखा जाएगा।
Facebook Comments