इंदौर ; सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में लगातार करवाई जा रही चेकिंग के दौरान सोमवार को बेटमा पुलिस ने पिकअप वाहन में लाई जा रही 145 पेटी अवैध देशी शराब जब्त की। जब्त शराब घाटा बिल्लोद की ओर से लाई जा रही थी। पिकअप वाहन जब्त करने के साथ वाहन चालक को भी बन्दी बना लिया गया। आरोपी का नाम- पता पूछने उसने अपना नाम कृष्णा पिता रमेश सोलंकी उम्र 32 साल निवासी 14/3 सत्य सांई बाग कॉलोनी थाना बाणगंगा इंदौर बताया। उसने बताया कि अवैध शराब की पेटियां वह बदनावर चौपाटी जिला धार से लेकर आ रहा था। ।
अवैध शराब जप्त करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) महेश चन्द जैन द्धारा 2000/- रूपए नकद ईनाम से पुरस्कृत किया गया है ।
Facebook Comments