सामाजिक संस्था अभ्यास मंडल ने मास्टर प्लान 2050 को लेकर परिचर्चा का आयोजन किया।इंदौर प्रेस क्लब के सभागार में रखी गई इस परिचर्चा में शहरी विकास से जुड़े विशेषज्ञों ने अपनी बात रखी। श्री चौहान, पुनीत पांडे, श्रीनिवास कुटुम्बले, अजित सिंह नारंग, भालू मोंढे, राजेश अग्रवाल, ओपी जोशी और किशोर कोड़वानी ने प्रस्तावित मास्टर प्लान को लेकर अपनी बात रखी। वक्ताओं ने 2050 में इंदौर के विस्तार और अनुमानित जनसंख्या के आधार पर बुनियादी सुविधाएं जैसे सड़क, बिजली, पानी की जरूरत और उपलब्धता, आवास, पर्यावरण, यातायात, पार्किंग, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण, भूजल रिचार्ज और जल की रीसाइक्लिंग कर पुनः इस्तेमाल करने लायक बनाने सहित अन्य पहलुओं को रेखांकित कर मास्टर प्लान में उन्हें शामिल करने पर जोर दिया। सैटेलाइट टाऊनशिप विकसित करने के साथ ही गांवों में भी तमाम सुविधाएं मुहैया कराने पर जोर दिया गया ताकि शहर की ओर लोगों का पलायन रोका जा सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओपी भाटिया ने की। संचालन माला ठाकुर ने किया। आभार सुनील माकोड़े ने माना।
मास्टर प्लान 2050 पर सारगर्भित परिचर्चा
Last Updated: October 25, 2018 " 04:12 pm"
Facebook Comments