इंदौर : जिले में 1 जून से कौन-कौन सी व्यवसायिक गतिविधियां और सेवाएं प्रारंभ होंगी, इसके लिए सोमवार को जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक रेसीडेंसी कोठी में बुलाई गई। बैठक में सांसद शंकर लालवानी प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट सहित जिले के सभी विधायक, पूर्व विधायक, आमंत्रित सदस्य ,पूर्व सांसद कृष्ण मुरारी मोघे, डॉ निशांत खरे आदि ने आम जनजीवन की सुविधा के लिए कई व्यवसायिक गतिविधियां प्रारंभ किए जाने को लेकर अपने सुझाव दिए। अधिकांश सदस्यों ने शर्तो के साथ किराना दुकानें खोले जाने , फल सब्जियों की बिक्री की अनुमति और अत्यावश्यक सेवाओं को प्रारंभ किए जाने को लेकर सुझाव दिए। सांसद शंकर लालवानी और प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि सभी सुझावों को प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भेजा जा रहा है। राज्य सरकार से जिन प्रस्तावों को स्वीकृति मिलेगी, उनसे संबंधित आदेश जिला प्रशासन द्वारा रात तक जारी कर दिए जाएंगे।
जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में अनलॉक को लेकर की गई चर्चा, सरकार की स्वीकृति के लिए भेजे गए प्रस्ताव
Last Updated: May 31, 2021 " 05:23 pm"
Facebook Comments