सीएम शिवराज किसानों के खाते में 1870 करोड़ रुपए अंतरित करेंगे

  
Last Updated:  March 21, 2021 " 10:52 pm"

इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 मार्च को भोपाल के मिंटो हाल से वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से किसानों के खाते में एक हजार 870 करोड़ रूपये अंतरित करेंगे। इसमें से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 17 लाख किसानों को 340 करोड़ रूपये और लगभग 30 लाख किसानों को राहत राशि की द्वितीय किश्त के रूप में 1530 करोड़ रूपये का अंतरण बैंक खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का प्रसारण जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में किया जाएगा। इनमें जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति भी रहेगी। यह कार्यक्रम दोपहर एक बजे से दो बजे तक होगा। दोपहर दो बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सम्बोधन का प्रसारण भी होगा। कार्यक्रम के लिये कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी होगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *