इंदौर : जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट की विशेष पहल पर इंदौर जिले के हातोद में चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिलने जा रही है। उनकी पहल पर राज्य शासन द्वारा हातोद में 30 बिस्तरों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किया गया है। यह स्वास्थ्य केंद्र पूर्व से स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उन्नत कर बनाया जा रहा है। इसके लिए अमला भी स्वीकृत कर दिया गया है। इसके बन जाने से सांवेर विधानसभा क्षेत्र के साथ ही देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के 60 अधिक गांवों के ग्रामीणों को स्वास्थ सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।
जल संसाधन मंत्री सिलावट ने उक्त स्वीकृति देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किया है। श्री सिलावट ने बताया कि इस अस्पताल के बनने से स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा। स्वीकृत अस्पताल के लिए 27 पदों का प्रावधान किया गया है। इसमें चिकित्सा विशेषज्ञ, शल्य क्रिया विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स, बीईई, नेत्र सहायक, एलएचव्ही, एएनएम, लेब टेक्निशियन, रेडियोग्राफर, फार्मासिस्ट ग्रेड-2, लेबोरेट्ररी अटेन्डेट, ओ.टी अटेन्डेट, ड्रेसर ग्रेड-2, कम्प्यूटर ऑपरेटर, लेखापाल, ओटी अटेंडर, वार्डबाय वाहन चालक आदि पद भी स्वीकृत किए गए है। भवन, उपकरण एवं फर्नीचर का व्यय राज्य शासन द्वारा वहन किया जाएगा।
हातोद में सर्वसुविधायुक्त 30 बिस्तरों का बनेगा अस्पताल
Last Updated: June 6, 2021 " 02:19 pm"
Facebook Comments