इंदौर : भारतीय जनता पार्टी के जनजागरण अभियान के तहत चंदन नगर चौराहा स्थित मज़दूर चौक पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे ने मज़दूर भाइयों को मास्क का वितरण किया। इस दौरान उनसे शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील भी की गई । मोघे ने कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो व कोरोना गाइडलाइन के बारे में भी मज़दूर भाइयों को जानकारी दी।
टीकाकरण के लिए किया प्रेरित।
कृष्णमुरारी मोघे ने चंदन नगर चौराहा स्थित टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि वे कोरोना की रोकथाम के लिए टीका अवश्य लगवाएं।
इस अवसर पर भाजपा नेता जे पी मुलचंदानी,दिनेश शुक्ला, भगवती शर्मा, अरुण तिवारी, राकेश राठौर एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Facebook Comments