इंदौर : लॉकडाउन में वाहन चोरी करने वाले शातिर बदमाशों की गैंग को क्राइम ब्रांच व थाना एमआईजी की संयुक्त कार्रवाई में धर- दबोचा गया। पकड़े गए 5 आरोपी कार चोरी की योजना बना रहे थे। उनके कब्जे से 1 कार व 6 दो पहिया वाहन (कीमत करीब 9,40,000/-) बरामद किए गए।
आरोपीगणों मे से कुछ धानीघाटी देवास की कंजर गैंग व राजस्थान की एक गैंग के संपर्क में रहते थे, जो कार की डिमांड व आर्डर मिलने पर वाहन चुराते थे।
वाहन चोरों को मुखबिर की सूचना पर एक डस्टर कार में एमआईजी थाना क्षैत्र के सार्वजनिक शौचालय बैरवा धर्मशाला के पीछे लाला का बगीचा में वाहन चोरी की योजना बनाते पकड़ा गया । पूर्व में थाना एमआईजी क्षैत्र से चोरी किए किए कई वाहन उनके रख रखे थे, जिनको वो सस्ती कीमत में बेचने की फिराक में थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम पलकेश यादव पिता श्याम यादव उम्र -21 साल नि. 191 ए स्वास्थ्य नगर सुखलिया इंदौर, धीरज पिता भगीरथ पटेल उम्र 23 साल नि. 63 पिपलियाकुमार कांकड इंदौर, अजय पिता राजेन्द्र सिध्दु उम्र 23 साल नि.म.नं.64 निपानिया कांकड इंदौर, राहुल पिता कमलेश चन्द्रवाल उम्र 19 साल नि. 89 डाँ अम्बेडकर नगर इंदौर और संजय पिता रमेश यादव उम्र 22 साल नि. भवानी सागर नाथ मोहल्ला, देवास का होना बताया। उन सभी के पास से एक लोहे की टामी ,लोहे की पत्ती, आरी, 13 डुप्लीकेट चाबियां, पेचकस, एक छोटा चाकू, लोहे की हथोडी आदि चोरी में उपयोग होने वाला सामान मिला। इन औजारों की मदद से वे चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। सभी आरोपीगणों को मौके से गिरफ्तार कर थाना MIG जिला इन्दौर पर अपराध क्रमांक 431/21 धारा 401 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया है।
डुप्लीकेट चाबी की मदद से वाहन चोरी करने वाली गैंग पकड़ाई, लाखों रुपए कीमत के चोरी किए वाहन बरामद
Last Updated: June 19, 2021 " 07:47 pm"
Facebook Comments