इंदौर : संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि इन्दौर संभाग के सभी ज़िलों ने कोविड वैक्सीनेशन के महाअभियान में अपने निर्धारित लक्ष्य का सौ फ़ीसदी अर्जित कर लिया है। संभाग के सभी ज़िलों में सोमवार देर शाम तक कुल मिलाकर 3 लाख 56 हजार 567 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि टीकाकरण का यह आंकड़ा अभी और बढ़ेगा। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने सभी ज़िलों के कलेक्टर और टीकाकरण कार्य में संलग्न स्वास्थ्यकर्मियों तथा अभियान में सहयोग देने के लिए जन प्रतिनिधियों और नागरिकों को बधाई दी है। सायंकाल 7 बजे तक की स्थिति में इंदौर संभाग के अलीराजपुर जिले में 5 हजार 387, इंदौर जिले में 2 लाख 1 हजार 339, बड़वानी जिले में 18 हजार 343, धार जिले में 54 हजार 30, बुरहानपुर जिले में 22 हजार 713, झाबुआ जिले में 8 हजार 55, खरगोन जिले में 18 हजार 197 और खण्डवा जिले में 28 हजार 503 लोगों का टीकाकरण किया गया।
इंदौर संभाग के सभी जिलों में टीकाकरण का सौ फीसदी लक्ष्य अर्जित किया गया।
Last Updated: June 22, 2021 " 01:15 am"
Facebook Comments