इंदौर : वार्ड 44 में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एबी रोड के पीछे एचआईजी, छोटी खजरानी, नया बसेरा सहित आसपास के कई रहवासी क्षेत्रों में चार दिन से नल नहीं आए है। इससे इस बस्तियों के 15 से 20 हजार से रहवासियो में पानी को लेकर हाहाकर मचा हुआ है।
निगम अधिकारियों का जवाब पानी सप्लाई करना भूल गए।
नगर निगम के अफसरों की लापरवाही का आलम ये है कि वे पानी सप्लाई करना ही भूल गए। उक्त इलाकों में नर्मदा योजना का पानी आता है।
अधिकांश शहर की तरह इन इलाकों में भी एक दिन छोड़कर नल आते हैं। जिस दिन पानी का दिन हो, उस दिन नल नहीं आए तो चार दिन का अंतराल हो जाता है। इन क्षेत्रों में शनिवार (26 जून) को नल आए थे। उसके एक दिन छोड़कर यानि सोमवार (28 जून) को पानी आना था पर नल नहीं आए। उसके एक दिन छोड़कर यानि बुधवार (30 जून) को पानी का टर्न था किंतु उस दिन भी नल नहीं आए। इस कारण क्षेत्र के हजारों रहवासी पानी के लिए तरस गए।
डायरेक्ट सप्लाय है इसलिए भूल जाते हैं।
उक्त क्षेत्रों में नर्मदा योजना से पानी आता है। शहर में कमोबेश सभी इलाकों में नर्मदा जल योजना का पानी टँकीयों के माध्यम से आता है पर एबी रोड से लगे वार्ड 44 के इन रहवासी क्षेत्रों में नर्मदा का पानी एबी रोड से गुजरी नर्मदा लाइन से सीधे आता है। यानि उक्त क्षेत्रों की लाइन टँकी के बजाए सीधे में लाइन से जोड़ दी गई। अक्सर सम्बंधित निगम कर्मी का जवाब यही रहता है कि सप्लाय करना भूल गए। या कभी वह यह भी कह देता है कि अमुक जगह लाइन फूट गई है। रहवासियों का कहना है कि शिकायत करने के बावजूद पानी सप्लाई नहीं करना नगर निगम की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।