देवास : पूर्व लोक निर्माण मंत्री विधायक सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ पुल के उद्घाटन को लेकर नसरुल्लागंज में एफआईआर दर्ज किए जाने के विरोध में देवास में भी कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के नाम एक ज्ञापन भी तहसीलदार पूनम तोमर को सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि सज्जन वर्मा निर्वाचित जनप्रतिनिधि होकर पूर्व मंत्री के साथ विधायक भी हैं उन पर असंवैधानिक तरीके से मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसे तत्काल वापस लिया जाए ।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि समय रहते सज्जन वर्मा के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो सीएम शिवराज के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में जबरदस्त आंदोलन किया जाएगा
प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर, रेखा वर्मा, जयप्रकाश शास्त्री, शौकत हुसैन, सुधीर शर्मा, भगवान सिंह चावड़ा ,जितेंद्र सिंह मोंटू ,एजाज शेख ,ज्ञान सिंह दरबार ,दिनेश बैरागी ,नजर शेख, विक्रम पटेल, कैलाश पटेल, पोप सिंह परिहार, अजीत भल्ला, संतोष मोदी ,जाकिर उल्ला शेख , जितेंद्र सिंह गौड़ ,दिग्विजय सिंह झाला, अनिल गोस्वामी ,दीपेश कानूनगो, रोहित शर्मा , कमल प्रसाद मुकाती प्रहलाद मिस्त्री, शाहिद मोदी, ईशान राणा, शबाना सोहेल, वंदना पांडे ,वर्षा निगम, राहुल पवार ,राजेश डागी, चंद्रपाल सिंह सोलंकी ,राजेश मामू ,कुद्दुस शेख ,राकेश शर्मा, आदित्य दुबे, सलीम पठान, डॉ मनसूर शेख ,रविंद्र सोनी, राजेश राठौड़ ,सुजीत सांगते, निलेश वर्मा ,उमेश गवली, अकरम शेख तृप्ति ,किशोर सिंह रघुवंशी ,सुनील शुक्ला ,वसीम हुसैन , बच्चू भाई राष्ट्रीय, प्रमोद सुमन ,कमल मुकाती, ओम राठौड़ ,सुनील कप्तान, तनवीर शेख ,जय प्रकाश मालवीय, चिंटू धारू ,मिर्जा कदीर बैग, शेशन कल्याने ,अयूब भारतीय, यूनुस अली ,हमुद हाशमी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन कांग्रेस नेता नरेंद्र यादव ने किया ।