सद्गुरु अण्णा महाराज संस्थान ने जरूरतमंद विद्यार्थियों को किया सहायता राशि का वितरण

  
Last Updated:  July 10, 2021 " 06:32 pm"

इंदौर : आज के कठिन समय में आवश्यक है कि देश के प्रत्येक बच्चे को उचित और अर्थपूर्ण शिक्षा प्राप्त हो । कोई प्रतिभा सम्पन्न विद्यार्थी सिर्फ धनाभाव के कारण शिक्षा से वंचित ना रहे । प्रत्येक सम्पन्न परिवार यह संकल्प ले कि वह अपने अर्जित किए गए धन का एक निश्चित प्रतिशत शिक्षा हेतु अवश्य दान करेगा, ताकि हमारा देश विकास और प्रगति के पथ पर और भी तेजी से अग्रसर हो सके । ये विचार सदगुरु अण्णा महाराज ने जरूरतमंद विद्यार्थियों को सहायता राशि वितरण के लिए आयोजित समारोह के दौरान व्यक्त किए ।
पलसीकर कॉलोनी स्थित दत्त माऊली सदगुरु अण्णा महाराज संस्थान परिसर में स्थापित भगवान दत्तात्रेय एवम देवी की साढ़े तीन शक्ति पीठ की मूर्तियों के 11वें स्थापना दिवस के अवसर पर यह समारोह आयोजित किया गया था । कोविड प्रोटोकॉल के कारण कोई बड़ा सार्वजनिक आयोजन नहीं किया गया । प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में दत्तात्रेय भगवान , महालक्ष्मी, तुलजा भवानी , रेणुका देवी व सप्तश्रृंगी देवी की मूर्तियों का अभ्यंग स्नान किया गया । ततपश्चात अत्रिपुत्रो महातेजो… महामंत्र के साथ दत्त मूर्ति का अभिषेक किया गया। दोपहर 12 बजे महाआरती सम्पन्न हुई । समस्त मूर्तियों का 1 क्विंटल गेंदे के पीले फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया । इस अवसर पर सदगुरु अण्णा महाराज के कर कमलों से 5 जरूरतमंद प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रतीक स्वरूप शिक्षण सहायता राशि भेंट की गई । कोरोना प्रोटोकॉल के चलते शेष अन्य विद्यार्थियों को सहायता राशि उनके निवास स्थान पर भेंट की जाएगी । उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष मूर्ति स्थापना दिवस के अवसर पर 100 से भी अधिक विद्यार्थियों को शिक्षण सहायता राशि भेंट की जाती है । यह राशि सदगुरु अण्णा महाराज द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भेंट किए गए शिक्षा कुम्भ में भक्तों द्वारा वर्ष भर एकत्र की जाती है । शाम को संस्थान परिसर में करुणात्रिपदी का पाठ और दत्त भजन भी हुए।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *