इंदौर : पश्चिम क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को गुंडा विरोधी अभियान चलाया। एक घंटे के भीतर पुलिस ने 60 गुंडों को पकड़ लिया। अचानक हुई इस छापेमारी से हड़कंप मच गया। कईं तो पुलिसकर्मियों को देख कर पलंग के नीचे दुबक कर बैठ गए। पुलिस ने कुछ पर मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त का केस दर्ज किया है, जबकि कुछ अवैध हथियार, अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तारी हुई है।
पश्चिम-2 क्षेत्र के एएसपी डॉ.प्रशांत चौबे के मुताबिक अनलॉक होने के बाद चाकूबाजी और अड़ीबाजी जैसी घटनाएं बढ़ने लगी थी। गुरुवार शाम सभी थानों के टीआइ के अलग-अलग दल गठित किए और अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों की धर- पकड़ शुरू की। पुलिस ने इस दौरान लगभग 60 ऐसे अपराधियों को पकड़ा जिन पर पूर्व में गंभीर अपराध दर्ज है। एएसपी के मुताबिक 49 बदमाशों पर 110, सात पर एनडीपीएस, तीन पर आर्म्स एक्ट, तीन पर शराब तस्करी और एक पर सट्टे का केस दर्ज किया है।
थानों में परेड करवाएगी पुलिस।
एसपी आशुतोष बागरी ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि बदमाशों को थानों में बुलाए और शिनाख्त परेड करवाए। उनसे पूछताछ करे और डोजियर भी भरवाए जाएं।