इंदौर में जल्द ही शून्य पर पहुंच सकती है कोरोना संक्रमण दर, केवल 2 नए संक्रमित मिले

  
Last Updated:  July 15, 2021 " 10:33 pm"

इंदौर : कोरोना संक्रमण इंदौर में अब समाप्त होने को है। बहुत जल्द ये खबर पढ़ने- सुनने को मिल सकती है की कोरोना संक्रमण दर शून्य पर पहुंच गई है। हजारों सैम्पलों की टेस्टिंग में अब इक्का- दुक्का मामले ही सामने आ रहे हैं।

सिर्फ 2 नए संक्रमित मिले।

बुधवार 13 जुलाई को 5801 आरटी पीसीआर व 3183 रेपिड एंटीजन सैम्पल लिए गए। 9035 की टेस्टिंग की गई। 9029 निगेटिव पाए गए। 2 पॉजिटिव मिले। 1 सैम्पल रिपीट पॉजिटिव पाया गया। 3 खारिज किए गए।

आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 18 लाख 99 हजार 591 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई है। 1 लाख 52 हजार 936 पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 99 फीसदी ठीक भी हो गए हैं।

3 मरीज किए गए डिस्चार्ज।

बुधवार को 3 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1 लाख 51 हजार 477 मरीज कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। अब सिर्फ 68 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *