इंदौर : आरोपी सन्तोष वर्मा द्वारा फर्जी आदेश बनवाकर आईएएस का अवार्ड लेने के मामले में हाई कोर्ट इंदौर में पीआईएल दायर की गई है। इसके जरिए हाई कोर्ट की निगरानी में एसआईटी बनाकर समूचे मामले की जांच की मांग की गई है।
पीआईएल आलोक पिता रोशनलाल कुमावत की ओर से अभिभाषक गगन बजाड़ ने दायर की है। उनका कहना है कि फर्जी आदेश के मामले में न्याय क्षेत्र से जुड़े कई बड़े लोगों की संलिप्तता होने की जानकारी सामने आ रही है। ऐसे में पुलिस की जांच प्रभावित होने से इनकार नहीं किया जा सकता। अतः हाई कोर्ट की निगरानी में एसआईटी का गठन किया जाना चाहिए, जो पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करें। पीआईएल पर सोमवार को सुनवाई होने की संभावना जताई गई है।
Facebook Comments