जहरीली मिलावटी शराब बेचने वाले आरोपी व उसके दो साथियों जूनी इंदौर पुलिस ने बन्दी बनाया

  
Last Updated:  July 31, 2021 " 09:27 pm"

इंदौर : नकली/ज़हरीली शराब बेचने वाले आरोपी व उसके दो साथियों को जूनी इंदौर पुलिस ने भी गिरफ्तार किया है।मुख्य आरोपी के विरुद्ध भी रासुका की कार्रवाई की जा रही है।

एसपी वेस्ट महेशचंद्र जैन के मुताबिक दिनांक 30/07/2021 को फरियादी मनीष रिझवानी निवासी साधु वासवानी नगर इंदौर ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भाई ने बंटी सुधवानी निवासी पंचशील नगर इंदौर से एक बॉटल अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग की खरीदी थी, जिसे पीने के बाद उसके भाई तरूण का स्वास्थ्य खराब हो गया और आँखों से दिखाई नहीं दे रहा है । बंटी ने उसके भाई को जहरीली शराब बेची है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जूनी इंदौर पर अप.क्र . 323/21 धारा 328 , 308 भादवि , 49 ए मप्र आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । इसके बाद अति . पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन राजेश व्यास , नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर दीशेष अग्रवाल के साथ थाना प्रभारी जूनी इंदौर व थाना प्रभारी भँवरकुँआ की टीम द्वारा आरोपी बंटी सुधवानी पिता प्रहलाद राय सुधवानी उम्र 38 वर्ष निवासी पंचशील नगर इंदौर की तलाश कर उसे पकड़ लिया। बंटी की निशानदेही पर उसके दो अन्य साथी सोनू पिता अर्जुनदास बरियानी उम्र 38 वर्ष निवासी 1041 , गांधी चौक द्वारकापुरी इंदौर एवं नवीन रमानी पिता सुगनचन्द्र रमानी उम्र 32 वर्ष निवासी 34 कालानी बाग देवास को नकली रॉयल स्टैग शराब के साथ पकड़ा । बंटी ने पूछताछ में जिमी असरानी कॉलोनी जूनी इंदौर व मनीष सुखवानी निवासी बुरहानपुर से नकली शराब खरीदकर , नवीन व सोनू के साथ मिलकर इंदौर में बेचना बताया । पुलिस अधीक्षक बुरहानुपर को सूचना देकर मनीष सुखवानी को बुरहानपुर में पकड़वाया गया है, जिसे लेने एक टीम बुरहानपुर के लिए रवाना की गई है । जिमी की तलाश जारी है ।
नकली शराब बेचकर लोगों का जीवन संकट में डालने वाले अपराधी बंटी सुखवानी के विरूद्ध रासुका के तहत भी कार्रवाई की जा रही है ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *