इंदौर: पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी-मप्र ने अपने राजस्व क्षेत्र में आनेवाले इंदौर-उज्जैन संभाग के 15 जिलों में चुनाव के मद्देनजर बिजली आपूर्ति के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी 19 हज़ार मतदान केंद्रों पर चौबीस घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जाएगी। किसी भी खराबी को दुरूस्त करने के लिए लाइन स्टॉफ की तैनाती की गई है। इसी के साथ प्रयेक जिले में प्रभारी इंजीनियर भी नियुक्त किये गए हैं।
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सूत्रों ने बताया कि मतदान केंद्रों के साथ मतदान सामग्री वितरण और मतगणना केंद्रों पर भी निर्बाध बिजली आपूर्ति का प्रबंध किया गया है। जहाँ स्थाई कनेक्शन नहीं थे वहां अस्थाई कनेक्शन कर दिए गए हैं। इंदौर शहर के लिए सुब्रतो राय और ग्रामीण के लिए अशोक शर्मा को प्रभारी बनाया गया है।
Facebook Comments