इंदौर : एनसीबी की जोनल यूनिट ने एक ट्रक से 1376 किलोग्राम गांजा बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है l यह अब तक की आठवीं बड़ी कार्रवाई थी। यह खेप आंध्र प्रदेश से उज्जैन के लिए लाई जा रही थी।
इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गांजा आंध्र प्रदेश से मुर्गी दाने के नाम पर तराना लाया गया था। आरोपियों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि जब्त किए गए गांजे की कीमत 1 करोड़ 65 लाख रुपये है।
उज्जैन की मुख्य सड़क तराना रोड के पास गुर्जरखेड़ा से जब्त प्रतिबंधित गांजा को भूरे रंग के टेप से लपेटा गया था और धान की भूसी युक्त गनी बैग के नीचे छिपाया गया था l उल्लेखनीय है कि इस तरह की अवैध खेती नक्सल प्रभावित इलाको में की जाती है और उसे सडक मार्गों से देश भर में ले जाया जाता है।
Facebook Comments