इंदौर : इतिहास में अजेय योद्धा के रूप में स्थान पानेवाले श्रीमंत बाजीराव पेशवा की समाधि खरगौन जिले की सनावद तहसील के ग्राम रावेर खेड़ी में नर्मदा किनारे स्थित है। उनकी 321 वी जयंती बुधवार 18 अगस्त को मनाई जाएगी। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पर्यटन व संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, प्रभारी मंत्री कमल पटेल, सांसद गजेंद्र पटेल, बाजीराव पेशवा के वंशज और अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे। पुणे के ख्यात इतिहासकार पांडुरंग बलकवड़े प्रमुख वक्ता होंगे। कार्यक्रम में बाजीराव पेशवा समाधि स्थल के विकास की आधारशिला रखी जाएगी।
ये जानकारी सोमवार को इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में बाजीराव पेशवा स्मृति प्रतिष्ठान , मप्र के पदाधिकारी अपूर्व भोगले पेशवा ने दी। प्रतिष्ठान के श्रीपाद कुलकर्णी, लक्ष्मणराव इंगले, विवेक भटोरे, परसराम चौहान भी इस दौरान मौजूद रहे।
29 करोड़ की लागत से होगा समाधि स्थल का विकास।
प्रतिष्ठान के पदाधिकारियों के मुताबिक बाजीराव पेशवा के जयंती महोत्सव में सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 29 करोड़ की लागत से होनेवाले समाधि स्थल के विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इसके तहत समाधि स्थल पर बाजीराव पेशवा की बड़ी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसी के साथ नर्मदा स्नान के लिए घाट, पर्यटकों के रुकने के लिए धर्मशाला, फ़ूड जोन, म्यूजियम, कीर्ति स्तंभ और थिएटर का निर्माण प्रस्तावित है। थिएटर में लाइट एंड साउंड शो के जरिये बाजीराव पेशवा की जीवनी का प्रसारण किया जाएगा।