इंदौर : वाहन चोरी करनें और घर में घुसकर नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को पुलिस थाना परदेशीपुरा ने बन्दी बनाया है। बताया जाता है कि आरोपी नकबजन ने रात्रि मे घर के अन्दर घुसकर मोबाइल चुराए थे, जबकि वाहन चोर ने मोटरसाइकिल चुराना कबूला।
पकड़े गए आरोपियों के कब्जें से पृथक- पृथक क्रमशः 04 मोबाइल कीमत करीब 26,000/ रुपये और एक अपाचे मोटर साइकिल कीमत करीब 80 हजार रुपए बरामद की गई है।
ताला तोड़कर घर से चुराए थे मोबाइल।
पुलिस थाना परदेशीपुरा पर दिनांक 17.08.2021 को फरियादी शुभम पिता महेश कुमार साहू उम्र 26 साल निवासी 103/12 नंदा नगर इंदौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 16.08.2021 को उसकी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 09 एक्सबी 9080 कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना परदेशीपुरा पर अप.क्र. 609/2021 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । इसी प्रकार दिनंक 26.08.2021 को फरियादी पवन ने अपने व दोस्त वीरु और कृष्ण के मोबाइल अज्ञात बदमाश द्वारा घर का ताला तोड़कर चुरा ले जाने की रिपोर्ट लिखवाई थी। इस पर से थाना परदेशीपुरा में अप.क्र. 642/2021 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
इसी दौरान शुक्रवार दिनांक 27.08.2021 को फरियादी ने 04 मोबाइल चोरी करने की आशंका रवि पिता रमेश सुलानिया उम्र 28 साल निवासी कुलकर्णी भट्टा पर जताई थी। इस पर पुलिस टीम द्वारा सन्देही रवि पिता रमेश सुलानिया को मालवा मिल चौराहें पर से घेरा बन्दी कर पकड़ा गया। मौके पर एक सेमसंग कम्पनी का मोबाइल जब्त किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी टाल मटोल करने लगा। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने दिनांक 25.08.2021 की रात्रि परदेशीपुरा मे फरियादी के घर मे घुसकर 04 मोबाइल चुराना कबूल किया। आरोपी की निशादेही पर अन्य तीन मोबाइल एक कार्बन कम्पनी, एक सेमसंग एवं एक वीवो कम्पनी का बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से ओर भी अन्य घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
सस्ते दामों पर बेचने की फिराक में था मोबाइल।
दिनांक 27.08.2021 को पुलिस टीम को गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक लड़का चोरी की मो.सा. क्र. एमपी 09 एक्सबी 9080 को लेकर सुगनी देवी ग्राऊण्ड पर सस्ते दाम में बेचने की बात कर रहा है। पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची तो एक लड़का मो.सा. के पास खड़ा दिखा। उससे उक्त मोटरसाइकिल के कागजात के बारे में पूछताछ करने पर वह बहाने बाजी करने लगा। जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने कबूल किया कि 10-11 दिन पहले रात्रि में नन्दानगर इन्दौर से उक्त बाइक चुराई थी। बाइक जब्त कर उसे भी बन्दी बना लिया गया।