राऊ पुलिस ने पटरी पर लेटकर खुदकुशी का प्रयास कर रही लड़की की बचाई जान

  
Last Updated:  September 3, 2021 " 04:44 pm"

इंदौर : पुलिस थाना राऊ ने त्वरित कार्रवाई कर, ट्रेन के सामने आत्महत्या का प्रयास करने वाली लडकी को बचा लिया।पुलिस थाना राऊ की एफआऱवी-41 में पदस्थ आरक्षक राजू रावत ,पायलेट राहुल को सूचना मिली कि एक लडकी राऊ रेल्वे स्टेशन के पास ओवर ब्रिज के नीचे पटरी पर आत्महत्या करने के लिए लेटी है।इस सूचना पर एफआरवी को थाने लेकर आए और थाने से महिला आरक्षक सीमा परमार व आरक्षक मुलायम को साथ लेकर तुरन्त ओवर ब्रिज के नीचे पहुंचे, जहाँ पर एक लडकी पटरी पर लेटी हुई थी। उसे तुरन्त महिला आरक्षक सीमा की मदद से पटरी पर से हटाया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम शिखा (परिवर्तित नाम) उम्र 17 साल निवासी बैरागी कॉलोनी पीथमपुर जिला धार होना बताया। उक्त लडकी को थाने पर लाकर प्रधान आरक्षक पुष्पा चौहान , महिला आरक्षक सीमा द्वारा उसकी परेशानी को जानने का प्रयास किया गया और उसे उचित समझाइश दी गई ।
लडकी के पिता को थाने पर बुलाया गया और लड़की को उनके सुपुर्द किया गया। उनको उसका ध्यान रखने की समझाइश दी गई ।
इस तरह राऊ पुलिस की संवेदनशीलता एवं तत्परता से एक लडकी को आत्महत्या करने से रोककर उसकी जान बचाई गई।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *