इंदौर : गणेश चतुर्थी , गणेश विसर्जन सहित विभिन्न त्योहारों को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक कलेक्टर मनीष सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सभी ने इस बात पर सहमति जताई कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए इस बार कोई भी बड़ा धार्मिक आयोजन नहीं किया जाए। वही इस बार गणेश विसर्जन चल समारोह भी नहीं निकालने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि कोरोना की वर्तमान स्थिति इतनी खराब नहीं है। इसे देखते हुए इस बार मिलो की झांकियां बनाने की अनुमति दी जाए। विजयवर्गीय ने कहा कि भले ही चल समारोह नहीं निकाला जाए परंतु झांकियों को मिलो के गेट पर रखने की अनुमति दी जाए। विजयवर्गीय ने कहा कि मिल के मजदूर और गरीब परिवार मिलकर इस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं। उन्हें मौका दिया जाना चाहिए हालांकि विजयवर्गीय के इस सुझाव पर सहमति नहीं बन सकी। बैठक में डीआईजी मनीष कपूरिया, निगम आयुक्त प्रतिभा पाल और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
झांकियां निर्माण के विधायक विजयवर्गीय के प्रस्ताव पर नहीं बन पाई सहमति
Last Updated: September 9, 2021 " 02:06 pm"
Facebook Comments