इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 16 सितम्बर को शाम 5.20 बजे इंदौर आएंगे। केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गड़करी भी 16 सितम्बर को इंदौर आएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान वायुयान द्वारा शाम 5:20 बजे इंदौर आएंगे और रात्रि 10 बजे वायुयान द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
इसी तरह केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी शाम पांच बजे हेलिकॉप्टर द्वारा इंदौर आएंगे। वे रात्रि विश्राम इंदौर में करेंगे और अगले दिन 17 सितम्बर को सुबह 10 बजे वायुयान द्वारा बड़ौदा के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान और केंद्रीय मंत्री गड़करी प्रदेश में 11 हजार 311 करोड़ रूपए लागत की 1530 किलोमीटर लंबी 35 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
Facebook Comments