सूने फ्लैट का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात चुराने वाले दो नाबालिग नकबजन पकड़ाए
Last Updated: September 19, 2021 " 08:01 pm"
दो शातिर नाबालिग नकबजन, क्राइम ब्रांच इंदौर व थाना पलासिया की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए हैं।उनके कब्जे से एक तेज धारदार चाकू, 7 हजार रूपए नकद व एप्पल कंपनी का मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। आरोपियों ने थाना पलासिया क्षेत्र में नकबजनी की घटना को अंजाम दिया था, तभी से दोनों फरार थे। पूछताछ में दोनों ने थाना पलासिया क्षेत्र के मनभावन नगर में सूने फ्लैट का ताला तोडकर 22 हजार रूपए नगद, एप्पल कंपनी का मोबाइल फोन व सोने-चांदी के जेवर की नकबजनी करना कबूल किया। आरोपियों के खिलाफ थाना पलासिया पर अपराध क्रमांक 319/21 धारा 457,380 भादवि.के पंजीबद्ध होना पाए गए। आरोपियों से चोरी किए सामान के बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि चोरी का सामान चारों आरोपियों ने आपस में बांट लिया था। पकडे गए नाबालिग आरोपियों के दो साथी पहले से किसी अन्य प्रकरण में थाना भवंकुआ की कार्रवाई में जेल में हैं।