इंदौर: पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह ने भगवान बजरंगबली को लेकर की जा रही बयानबाजी पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि हनुमानजी हमारे आराध्य देव हैं। उन्हें लेकर की जा रही बयानबाजी निंदनीय है। ऐसे लोगों का तिरस्कार किया जाना चाहिए। इंदौर प्रवास पर आए दिग्विजयसिंह मीडिया से चर्चा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हिंदूवादी संगठन वीएचपी, अखाड़ा परिषद और आरएसएस को ऐसे तत्वों पर लगाम कसनी चाहिए।
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान यूपी के सीएम योगी ने हनुमानजी को दलित बताया था। उसको लेकर सियासत गर्मा गई थी। हाल ही में बीजेपी के ही 2 नेताओं ने फिर विवादास्पद बयान देते हुए हनुमानजी को जाट और मुस्लिम तक बता दिया था।
दलाल बन गए थे कलेक्टर- एसपी
दिग्विजयसिंह ने पूर्व की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने कलेक्टर- एसपी को सत्ता का दलाल बना दिया था। प्रशासन तंत्र में सुधार सबसे पहली ज़रूरत है। कमलनाथ सरकार इस दिशा में कदम उठा रही है।