इंदौर : ई.-एफ.आई.आर के माध्यम से प्राप्त रिपोर्ट पर पुलिस थाना रावजी बाजार ने शातिर वाहन चोर को धर दबोचा।
उसके कब्जे से चोरी की 02 मोटर साइकिल बरामद की गई है।
थाना प्रभारी रावजी बाजार प्रीतम सिंह ठाकुर द्वारा ईएफआईआर के द्वारा वाहन चोरी की 02 रिपोर्ट प्राप्त होने पर टीम गठित कर पतारसी मे लगाई गई थी, दिनांक 23.10.2021 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा भाट मोहल्ले के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत मॆं लेकर सघन पूछताछ करने की गई तो उसने अपना नाम सोनू उर्फ रंगा पिता मुन्ना दुबे उम्र 33 साल नि.भाट मोहल्ला जूनी इंदौर होना बताया। उसने शहर में अलग अलग स्थानों से कुल 02 दो पहिया वाहन चोरी करना कबूला। आरोपी की निशानदेही पर अपराध क्रमाकं 318/2021 धारा 379 भादवि मे चोरी गयी मोटर सायकिल हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्रो MP09NK9507 व अपराध क्रमाकं 341/2021 धारा 379 भादवि मे चोरी गयी मोटर साईकिल पल्सर क्र.MP09MN6788 अलग-अलग स्थानो से जब्त की गई। दोनों की कुल कीमत 55 हजार रुपए बताई गई है।
ई- एफआईआर पर रावजी बाजार पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार, दो मोटरसाइकिल की गई जब्त
Last Updated: October 24, 2021 " 04:07 pm"
Facebook Comments