राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मनाई गई सरदार पटेल की जयंती
Last Updated: October 31, 2021 " 05:36 pm"
इंदौर : रविवार 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। अवसर पर, सुबह 7:30 बजे राजवाड़ा से कृष्णपुरा छत्री तक मार्च पास्ट निकाला गया, जिसमें जिला पुलिस बल इंदौर, विसबल इंदौर, होमगार्ड, नगर सुरक्षा समिति आदि विभिन्न इकाइयों की टुकड़ियों ने भाग लिया। पुलिस बैंड की धुनों पर कदमताल करते हुए हम सभी एक हैं, का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर ए.डी.एम. देव शर्मा, अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मनीषा पाठक सोनी, एसडीएम अंशुल खरे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात बसंत कौल, थाना प्रभारी एमजी रोड डीवीएस नागर, थाना प्रभारी सराफा श्री सुनील शर्मा, रक्षित निरीक्षक जय सिंह तोमर, सूबेदार उज्मा खान, नगर सुरक्षा समिति जिला संयोजक रमेश शर्मा सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी व नगर सुरक्षा समिति सदस्यों ने इस मार्च पास्ट में भाग लिया और देश की एकता और अखंडता की शपथ ली। इसी के साथ विभिन्न शासकीय कार्यालयों, थानों में भी राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई।